Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

अंततः बालको प्रबंधन को टेंकने पड़े घूटने आंदोलनकारियों के समक्ष, जन आन्दोलन की हुई जीत, जानिए किन शर्तो में हुई समझौता

कोरबा। परसाभाठा विकास समिति के बैनर तले परसाभाठा, रिंग रोड एवं रिस्दा के व्यापारियों एवं परसाभाठा वासियो द्वारा 31 अगसत 2023 को बालको प्रबंधन के खिलाफ परेशानियो को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की गयी थी। जिसमें आन्दोलन को बालकों प्रबंधन से बालको थाने में चर्चा उपरांत समाप्त किया गया।
    चर्चा में बालको प्रबंधन से भरत महंत एवं चन्दन मिश्रा, प्रसाशन से लेविन पटेल एवं परसाभाठा विकास समिति से विकास डालमिया, शशी चंद्रा, पवन यादव की उपस्थिति रही। जिसमें परसाभाठा रिंग रोड बजरंग धाम रिस्दा वासी की समस्त मांगों को स्वीकार कर लिखित में बालकों वेदांता के लेटर हेड में स्वीकार किया गया। मांग पुरी होने का समय निर्धारित किया गया हैं अगर समय अवधि में मांग पुरी नहीं की जाती है तब परसाभाठा विकास समिति के द्वारा पुनः आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी। परसाभाठा विकास समिति इस जीत के लिए समस्त जनता एवं समस्त व्यापारियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!