Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

बिग ब्रेकिंग कांग्रेसी नेता पर 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज, न्यायालय ने स्थाई वारंट भेजा, काॅग्रेसी नेता का फरार होना बताया जा रहा है, क्या है पूरा मामला जानिए

रायपुर। रायपुर के पूर्व युवा कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष आसिफ मेमन के खिलाफ न्यायालय ने मोवा स्तिथ जमीन के एक मामले में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
ज्ञात हो रायपुर निवासी नूर बेगम ने अपनी मोवा स्थित 75000 स्केवयर फीट जमीन का सौदा कांग्रेस नेता आसिफ मेमन से 3 करोड़ 9 लाख रुपये में किया था। जिसके एवज में कांग्रेस नेता आसिफ मेमन ने नूर बेगम को 7 पीडीसी चेक दिए जो की सातों चेक बाउंस हो गए।


            इसके बाद नूर बेगम ने इस मामले की शिकायत न्यायालय में की तो न्यायालय ने नूर बेगम की शिकायत के आधार पर कांग्रेस नेता के ऊपर रायपुर सिविल लाइंस पुलिस को एफआईआर करने का आदेश दिया। जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने 420 के तहत कांग्रेस नेता के ऊपर एफआईआर दर्ज की पर कांग्रेस नेता को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई।
           कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी नही होने की स्थिति में नूर बेगम ने इस मामले की अपील हाईकोर्ट में की जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले की विवेचना कर चार हफ्ते में न्यायालय में चालान पेश करने का आदेश दिया और तब पुलिस ने कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को फरार बताते हुऐ न्यायालय में चालान पेश किया है और न्यायालाय ने अब कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!