कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि अखबार वितरकों की एक बैठक बालको शॉपिंग सेंटर में हुई जिसमें सर्वसम्मति से बालको इकाई का गठन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा,जिला संरक्षक रेशम साहू,जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू,जिला मीडिया प्रभारी रामायण सिंह ( रामा ) की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संरक्षक अश्वनी चंद्रा,अध्यक्ष पद पर दिनेश कश्यप( बंटी),उपाध्यक्ष सिराज खान, सचिव सुरेश साहू,सहसचिव श्यामू यादव, कोषाध्यक्ष राकेश साहू, सकोषाध्यक्ष संजू कश्यप व मीडिया प्रभारी आलोक तिवारी चुने गए।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 362