Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

महिला को भूलने की थी बीमारी, आई थी डाॅक्टर के पास ईलाज कराने, आगे फिर जानिए क्या हुआ….

सिडनी। आस्ट्रेलिया में डाक्टरों ने एक महिला के दिमाग में से 8 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा निकालकर उसकी जान बचाई ली। महिला के दिमाग में से कीड़ा निकालने वाले आस्ट्रेलियाई न्यूरोसर्जन की माने तो दुनिया का यह पहला मामला है, जब इंतना लंबा कीड़ा किसी के दिमाग से से निकाला गया हो।

दिगाम से इतना बड़ा कीड़ा निकलने का पहला मामला
डाक्टरों ने 64 वर्षीय महिला के दिगाम को स्कैन किया तो उसमें परजीवी होने का पता चला। जानकारी के मुताबिक अब तक इस तरह के परजीवी अजगरों के अंदर ही मिले हैं। डाक्टरों को आशंका है कि इसके लार्वा महिला के शरीर के लिवर और फेफड़ों सहित अन्य अंगों में भी हो सकत हैं। आस्ट्रेलिया के कैनबरा अस्पताल में इंफेक्शन डिजीज के विशेषज्ञ एएनयू के संजय सेनानायके ने कहा कि दिगाम की सर्जरी के बाद परजीवी को रोगी से जीवित ही बाहर निकाला गया। उनका कहना है कि ऐसे केस अब तक अजगरों में देखने को मिले हैं, यह पहला मामला है जब किसी इंसान के दिगाम से यह निकाला गया।

देसी साग से दिमाग में पहुंचा कीड़ा
इस पूरे केस पर रिसर्च करने वाले संजय सोनानायके के अनुसार महिला आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली है। उसने खाने के लिए वार्रिगल साग का उपयोग किया था। माना जा रहा है कि उस साग में अजगर के मल से कोई परजीवी का लार्वा आ गया होगा। यह साग से महिला के शरीर में पहुंच गया और उसे सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ और पेट में दर्द होने की तकलीफ होने लगी

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!