Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

वरिष्ठ पत्रकार व छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम हुए सम्मानित

जनधारा के 34 वें स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम को दैनिक आज की जनधारा के द्वारा आयोजित 34 वें स्थापना दिवस समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छग संस्कृति परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त शशांक शर्मा, देश के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार गिरीश पंकज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार भालचंद जोशी, विकास शर्मा एवं जनधारा समूह के संपादक सुभाष मिश्र उपस्थित थे।
         अमित गौतम विगत 26 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे है एवं विभिन्न पत्रकार संघों में रहकर पत्रकार हितों के लिए कार्य करते आए है वर्तमान में वें छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दैनिक आज की जनधारा अखबार में राजनादगांव ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत है।
        सम्मान समारोह कार्यक्रम के पश्चात मां मुझे टैगोर बना दे का भी मंचन जम्मू से आए कलाकार लक्की गुप्ता द्वारा किया गया जो बेहद शानदार रहा।
कार्यक्रम में प्रदेश से आए पत्रकारों सहित अखबार को आकर देने वाले कर्मी जो पर्दे के पीछे ही रह जाते है उनका भी सम्मान मंच पर किया गया जिसकी कार्यक्रम हॉल में उपस्थित सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!