Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

तेंदुआ दिखने से दहशत में ग्रामीण, कई मवेशियों को कर चुका है घायल, पहाड़ में जाने पर लगाई गई पाबंदी

जगदलपुर। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकोट, बांझीडोंगरी (साडरा), लामड़ागुड़ा सहित आसपास गांवों में बीते कुछ दिनों से एक तेंदुआ देखे जाने की सूचना गांव वालों के द्वारा वन विभाग को दिया जा रहा है इसके साथ ही तेंदुए ने बीते तीन माह में आसपास गांव के लगभग आठ मवेशियों को घायल भी कर चुका है। इस घटना के बाद से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकोट सहित आसपास स्थित गांव के ग्रामीण दहशत में है, वन विभाग ने इस पर बांझी डोंगरी (साडरा) में एक तेंदुआ की मौजूदगी की पुष्टि भी की है। विभाग की ओर से क्षेत्र में किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
              मामले की जानकारी देते हुए चित्रकोट परिक्षेत्र के रेंजर प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पिछले दो से तीन महीनों से एक तेंदुआ चित्रकोट के इलाके में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान तेंदुए ने जंगलों में घूमने वाले सात से आठ मवेशियों को अपना शिकार भी बनाने की कोशिश की। लेकिन वो सफल नहीं हो पाया है। गांव में तेंदुए की मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम लगातार तेंदुए पर नजर रख रही है, इसके साथ ही वन विभाग की टीम के द्वारा इस इलाके में ग्रामीणों के द्वारा मुनादी, बैनर-और अन्य माध्यमों के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग पोस्टर की टीम ने ग्रामीणों से शाम चार बजे से सुबह आठ बजे तक पहाड़ी इलाके में नही जाने और अपने मवेशियों को सुरक्षित जगहों में बांधने की अपील की है। इसके साथ ही विभाग ने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!