Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

1ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग, संसद से 200 मीटर दूर इमारत; दमकल की 6 गाडिय़ां मौके पर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लुटियंस ज़ोन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ डॉ. बिशम्भर दास मार्ग पर स्थित हाई-प्रोफाइल ‘ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। यह इमारत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ कई राज्यसभा सांसदों के आवास हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
         आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और तुरंत 6 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों में से एक में लगी है, जिसके बाद वहां रह रहे लोगों में दहशत फैल गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपार्टमेंट संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स राज्यसभा सांसदों के लिए एक आवासीय परिसर है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में किया था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!