Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

ट्रांसफर के नाम दो लाख रूपएं घूंस लेना शिक्षक को पड़ा मंहगा, एसीबी ने किया गिरप्तार

कोरबा। बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कोरबा जिले में एक शिक्षक को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राथमिक शाला बालको केसला के प्रधान पाठक रामायण पटेल ने शिकायत की थी कि माध्यमिक शाला बेला में शिक्षक विनोद कुमार सांडे उनकी पत्नी का ट्रांसफर दूर के स्कूल में होने की बात कहकर रिश्वत मांग रहा था।
         रमायण पटेल ने बताया कि उनकी पत्नी उसी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी विनोद कुमार सांडे ने डीईओ और बीईओ से परिचय का दावा करते हुए उनकी पत्नी का ट्रांसफर नजदीकी स्कूल ओमपुर में कराने के बदले दो लाख रुपये की मांग की। पटेल ने रिश्वत देने से इनकार कर एसीबी से शिकायत की और आरोपी को पकड़वाने की इच्छा जताई। एसीबी ने शिकायत की जाँच की और सत्यापन के बाद ट्रैप की योजना बनाई। आरोपी विनोद को कोरबा में पटेल के निवास पर दो लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एसीबी ने रिश्वत की राशि जब्त कर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!