रिपोर्ट/- एमसीबी@कोरिया जिला ब्यूरो अंजन मुखर्जी की रिपोर्ट
चिरमिरी@एमसीबी जिला। बारिश के मौसम में जहां एक ओर प्रशासन व स्वास्थ विभाग जनताओं को स्वास्थ रखने के लिए एक आदेश जारी कर लोगो के घरों के आसपास साफ-सफाई व गंदे पानी की जमावट न हो जिससें की मच्छर-मक्खी ना पनपे इसके लिए कसावट भरी आदेश जारी की होगी, लेकिन इन दिनों चिरमिरी में आम लोगो के जान के साथ खुलेंआम खिलवाड़ किया जा रहा है लोग मजबुर है गंदा पानी पीने के लिए या फिर यह कहना लाजिमी होगा कि निगम के द्वारा मजबुर किया जा रहा है गंदा पानी पीने के लिए।
जी हां आप भी सूनकर हैरान हो रहे होगें की आखिरकार निगम ऐसा क्यों करेगा ? गर्मी के मौसम से ही पानी के लिए त्राहि-त्राहि चिरमिरी क्षेत्र के 19 व 20 वार्ड क्रमांक में पसरा हुआ है। इस समस्या को लेकर इन दो वार्ड के नागरिक एसईसीएल के पानी टंकी आफिस का घेराव भी किए, मगर समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
सोचनीय पहलू यह भी है कि चिरमिरी क्षेत्र में एसईसीएल अपने क्षेत्र में पानी की सप्लाई एक दिन रोक कर अपने श्रमिकों को करता है तो वहीं दुसरी ओर एसईसीएल के कुछ एरिया में निगम द्वारा जगह-जगह नल भी लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी पानी की सप्लाई क्षेत्रों में पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है।
निगम क्षेत्र में लोग नाली का पानी पीने को मजबुर हैै। घरों में नाली का पानी निगम के पंप में आ रहा है। स्थानीय छोटा-बाजार के लोगो की माने तो अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में टूल्लू पंप का इस्तेमाल करते है। जिससें की आगे के घरों में पानी पहुंच ही नहीं पा रहा है जिससें की आगे घर वाले बूंद-बूंद से पानी भरने को मजबुर है।
यहां यह भी देखा गया है कि टूल्लु पंप लगाने वाले अपने पाईप को नाली में ही छोड़ चले जाने के कारण नाली का गंदा पानी लोगो के घरो में पहंुच रहा है। जिससें की कभी भी किसी को भी गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह भी बताना लाजिमी होगा कि छोटा-बाजार में खुलें आम टूल्लू पंप लगाया जा रहा है इस ओर निगम की ओर से कोई भी कार्रवाई नही हो रही है, जिससें की छोटा बाजार के नागरिक मुख्य मार्ग के बगल ही टूल्लू पंप लगाकर पानी की चोरी कर रहे है।
निगम के अधिकारी व जल विभाग जान कर भी बना है अंजान
ज्ञात हो कि चिरमिरी नगर निगम लोगो के जान के साथ खुलेंआम खिलवाड़ कर रहा है। वर्षो से पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी चिरमिरी नगर निगम को बपौती समझ रहे है, जो खामोश होकर यह तमाशा देख रहे है। वह दिन दुर नहीं जब स्थानीय लोगो को किसी गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़े।
राजनैतिक पार्टी भी शांत क्यों ?
ज्ञात हो कि पिछले पंच वर्षीय में कांग्रेंस पार्टी की महापौर हुआ करती थी तब गंदगी व स्वच्छ जल की सप्लाई को लेकर आमरण अनशन हुआ करता था, मगर आज उसी निगम में भाजपा का महापौर होने के बावजूद स्वच्छ जल व सफाई की बात क्यों नहीं हो रही यह पूछता है चिरमिरी।
