Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

यात्री बस सें करीब एक लाख ग्यारह हजार के गांजे के साथ दो आरोपी पुलिस हिरासत में, दोनो आरोपी मध्यप्रदेश के

जगदलपुर जिला ब्यूरो समीर एच अली की रिपोर्ट
जगदलपुर। पुलिस के ताबड़तोड़ छापा के बावजूद भी तस्कर तसकरी करने में पीछे नहीं हट रहे है। लेकिन बस्तर पुलिस भी अपने टीम के साथ चैबिस घंटे मुस्तैद रहती है, लेकिन इसके बावजूद भी तसकरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। जबकि उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुये थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उडीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी व परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।
               इसी तारतम्य में थाना नगरनार के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भा.पु.से) के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्रवाई हेतु टीम गठित किया गया। इस दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिला कि 25 अगस्त 2023 को उडीसा से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उडीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में आ रहे है कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पायल ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के दो संदेही को पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शरवर साह पिता बाबू साह उम्र 27 वर्ष जाति फकीर निवासी ग्राम निमनागांव थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म०प्र०), निर्भय सिंह पिता गुलाब सिहं उम्र 22 वर्ष जाति चमार निवासी रूजनखेडी थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म०प्र०) का रहने वाला बताये जिनके कब्जे के से 11.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 1,11000 रू. नगदी रकम 4000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।
उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर प्र०आर० बंसत टोप्पो, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक शंकर कश्यप, चन्द्रकुमार कंवर, सहायक आरक्षक जोगेश्वर कश्यप, सैनिक सत्यनारायण का विशेष योगदान रहा है।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!