Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

शादी के रिश्ते हुए तार- तार, एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी रचाने जा रहा था पति, जानिए क्या है पूरा मामला

पत्नी ने मौके पर पहुंचकर मंसूबों पर फेरा पानी, छत्तीसगढ़ कि रहने वाली भाग्यश्री
पति की शादी रोकने पहुंची नागपुर, नागपुर पुलिस से नहीं मिला कोई सहयोग, हुड़केश्वर पुलिस पर जानबूझकर कोताही बरतने का आरोप
बेटी और मुझे कुछ होता है तो पुलिस की जिम्मेदारी, सीएम ऑफिस से मिला पूरा सहयोग- भाग्यश्री
लोकवार्ता 24 न्यूज डेस्क
कोरबा। शादी एक ऐसा बंधन जिसे सात जन्मों तक निभाने का वादा किया जाता है। लेकिन आज के बदलते रिश्तों के दौर ने इसे भी पूरी तरह से बदल दिया है। आज इस रिश्ते में ना ही वह प्यार बचा है, और ना ही वह एहसास बच्चे हैं जो इसे, सात जन्म ही क्या बल्कि ताउम्र भी बांध के रख सके।
नागपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पत्नी के होते हुए, पति चोरी छिपे दूसरी शादी रचाने चला था तभी मौके पर पहुंची पत्नी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भाग्यश्री वैभव खानविलकर छत्तीसगढ़ कोरबा की रहने वाली है। भाग्यश्री को जैसे ही पता चला कि वैभव किसी पूजा नाम की लड़की से नागपुर में शादी रचाने जा रहा है वह तुरंत कोर्ट से स्टे लेकर नागपुर उसकी शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई।
भाग्यश्री ने वैभव पर बिना तलाक दिए और एक तरफा तलाक देने का आरोप लगाया है। नागपुर पहुंचने पर भाग्यश्री ने पहले तो हुड़केश्वर पुलिस से मदद मांगी। जब वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह सीधी सीएम ऑफिस पहुंच गई। जहां से उसे पूरा सहयोग मिला और वैभव की शादी रुकवा दी गई। जैसे ही वैभव को इसकी भनक लगी वह मौके से फरार हो गया। पुलिस और उसकी पत्नी भाग्यश्री दोनों ही उसे ढूंढने में लगे हुए हैं।
इसी बीच भाग्यश्री ने हुड़केश्वर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हुड़केश्वर पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की उल्टा वह आरोपियों के पक्ष में बोल रहे थे। पुलिस पर उन्होंने मामले में जानबूझकर कोताही बरतने का आरोप लगाया । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर उनको और उनकी बेटी को कुछ भी होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी हुडकेश्वर पुलिस की होगी। ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं जहां पुलिस प्रशासन भी कई बार जवाबदेह होता हैं। लेकिन क्या अब भाग्यश्री को न्याय मिलेगा? उसे और उसकी छह साल की मासूम बच्ची को यू मझधार में छोड़कर दूसरी शादी रचाने वाले उसके पति को पुलिस ढूंढ पाएगी? यह भी एक बड़ा सवाल हैं।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!