रायपुर । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के छात्र मानस कन्नौजे पिता गणेश कन्नौजे का खेलो इंडिया यूथ प्रतियोगिता 2025 हेतु चयन हुआ है। इसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन के भारतवर्ष के सभी केंद्रीय विद्यालयों में से केवल 16 प्रतिभागी विभिन्न खेलों में इस प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं। जिसमें निशानेबाजी (शूटिंग ) प्रतियोगिता के लिए मानस का चयन हुआ है। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के प्राचार्य सुजीत सक्सेना , खेल विभाग के प्रभारी संजय बिसेन एवं समस्त स्टाफ की ओर से मानस को बधाई प्रेषित की है । केंद्रीय विद्यालय परिवार और छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का क्षण है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 176