कोरबा। आज उस वक्त हडकंप मच गया जब एक व्यक्ति की लाश नहर के जाली में फंसा दिखा। यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव की शिनाख्त कर पोटमार्टम के लिए भेजा।
कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र की बताई जा रही है एनटीपीसी कोरबा के गेट नंबर 3 के पास से नहर का पानी गुजरता है। उस स्थान पर एनटीपीसी जाली लगाया था उस जाली में एक व्यक्ति की लाश फंसा मिला। बताया जा रहा है कि मृतक शिव कुमार भारिया उम्र 40 वर्ष एनटीपीसी कोरबा के प्लांट में मजदुर के पद में कार्यरत् था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 582