Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कुर्की आदेश जारी

कोरबा। कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नवागांव के ओम साई राईस मिल के प्रोपराईटर गोल्डी जायसवाल पिता हरप्रसाद जायसवाल द्वारा शासन के पक्ष में 60 लाख 67 हजार 367 रुपये देय राशि का भुगतान नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 147 (ख) एवं 147 (ग) के तहत ग्राम नवागांव निवासी श्रीमती विमला देवी जायसवाल पति हरप्रसाद जायसवाल, के नाम पर ग्राम नवागांव, प.ह.नं. 10, तहसील-कटघोरा, जिला – कोरबा (छ.ग.) स्थित भूमि ख.नं. 36/1 /क/1, 36ध्1/क/2 एवं 622/1 रकबा क्रमशः 0.009, 0.089 एवं 0.364 हेक्टेयर का न्यायालय तहसीलदार कटघोरा द्वारा कुर्की आदेश जारी किया गया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!