लोकवार्ता 24 न्यूज डेस्क
कोरबा। पाली थानांगर्त मुनगाडीह के पास एक कार डिवाइडनर से टकरा जाने के कारण कार की सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार पाली से बिलासपुर की ओर जा रही थी तब यह घटना घटी। बहरहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
आपको यह भी बता दे कि मुनगाडीह पूल के पास पिछले रविवार को भी सडक दुर्घटना हुई थी।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 328