रिपोर्ट@नारायण चंद्राकर
कोरबा। तड़के सुबह आज दर्री में गैस गोदाम मंे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपट इतनी भयावह थी कि पूरे गैस गोदाम को पलक झपकते ही समुचें कब्जे में ले लिया और गैस गोदाम धूं-धूं कर जलता रहा, वहीं दुसरी तरफ खबर मिलते ही सीआईसीएफ एमटीपीसी की दमकल वाहन मौंके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई तथा सीएसईबी व कोरबा की फायर वाहनों को तत्काल मौंके पर रवाना किया गया।
समाचार लिखें जाने तक लगभग चार दमकल वाहन गैस गोदाम को आग बुझाने में लगी हुई है जहां आग को काबु में नहीं किया जा सका है।
आपको बता दे कि उक्त गैस को प्लांटों में उपयोग किया जाता है। इस घटना से अभी तक कोई अन्य जनहानि नहीं होने की खबर हमारे रिपोर्टर नारायण चंद्राकर द्वारा दी गई।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 216