Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कोयला मंत्री ने उत्पादन-उत्पादकता में विशेष प्रयास के लिए 2 एसईसीएल कर्मियों सम्मानित को किया

भारत में कोयला उद्योग ने हासिल की है 1 बिलियन टन उत्पादन की उपलब्धि
बिलासपुर। भारत का कुल कोयला उत्पादन 1 बिलियन टन पहुंचने की उपलब्धि में विशेष योगदान के लिए के केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी एवं केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे द्वारा 2 एसईसीएल कर्मियों को सम्मानित किया गया है। 27 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 12वें दौर की वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी कार्यक्रम के दौरान भारत के 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनियों के विभिन्न कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी श्रेणी में हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में उपक्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत प्रशांत शर्मा (महाप्रबंधक, खनन) को बहेराबांध एवं बिजुरी भूमिगत खदानों के कुशल कार्यसंचालन एवं समय से पूर्व लक्ष्य प्राप्ति के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, कर्मचारी श्रेणी में भटगाँव क्षेत्र की जगन्नाथपुर ओपनकास्ट खदान में कार्यरत वरिष्ठ ओवरमैन राजेश कुमार पाटिल को खदान के ओवरबर्डन (ओबी) लक्ष्य की प्राप्ति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने दोनों कर्मियों को बधाई देते हुए उनकी लगन, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की और इसे पूरे एसईसीएल परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने सभी कर्मियों को इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!