Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

अब एएसपी के मकान पर सीबीआई की दबिश

रायपुर। राजनांदगांव में दूसरे दिन गुरुवार को सीबीआई की टीम ने दबिश दी। शहर के सनसिटी स्थित मकान नंबर सी 28 में सीबीआई की टीम दो गाड़ियों में पहुंची। इससे पहले बुधवार को सीबीआई की टीम ने इसी मकान को सील किया था। इस मकान को एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी का बताया जा रहा है। महादेव एप मामले में प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में सीबीआई की टीम जांच कर रही है। इसके साथ ही एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के डोंगरगांव में रिश्तेदारों के घर भी सीबीआई की टीम की पहुंचने की बात सामने आ रही है। टीम लगातार छापे मार करवाई कर जांच कर रही है। सील को आज सीबीआई की टीम ने खोलकर घर में की कार्रवाई की। छापा मार कार्रवाई के दौरान सीबीआई आवश्यक दस्तावेजों को खंगाल रही है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आईपीएस एसपी अभिषेक पल्लव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल, आनंद छाबड़ा सहित कई आईपीएस अधिकारी और अन्य के घर छापेमारी कार्रवाई की गई थी। लगातार सीबीआई की टीम प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दबिश देकर जांच कर रही है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!