Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, 5 गिरफ्तार

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाए हुए है।
इसी तारतम्य में 23 मार्च 2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति गौरीपुर-कार्तिकपुर तिराहा के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां प्रेमसाय रवतिया पिता रनसाय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नवापारा कला, थाना प्रेमनगर को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा, आरोपी के कब्जे से 70 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 9450 रूपये का जप्त धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर जे.एस.कंवर, एसआई मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, आरक्षक धनंजय साहू, बेचूराम सोलंकी, विजय चौबे, सत्य नारायण तिवारी सक्रिय रहे।
           वहीं थाना भटगांव पुलिस के द्वारा ग्राम सलका निवासी बाबुलाल के कब्जे से 9 पाव गोवा अंग्रेजी शराब एवं शिवकुमार के कब्जे से 10 पाव गोवा अंग्रेजी शराब, थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा ग्राम कुसमुसी-बसदेई निवासी लालसाय से 2 लीटर महुआ शराब तथा थाना रामानुजनगर द्वारा ग्राम लब्जी निवासी कलिन्दर से 3 लीटर महुआ शराब कुल कीमत 2050 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!