Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

88वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी

बिलासपुर। मॉडर्न कोच फैक्टरी, रायबरेली में आयोजित 88वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ी रीतेश, पूजा, अभिलाष तथा शिवानी ने शानदार प्रदर्शन किया। बिलासपुर मण्डल के कमर्शियल विभाग में टीसीसीसी के पद पर कार्यरत रीतेश तथा पूजा ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर बिलासपुर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है। 1500 मीटर की दौड़ मे रीतेश ने पुरुष वर्ग में तथा पूजा ने महिलाओं के वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। यह उनकी कठिन परिश्रम तथा निरंतर अभ्यास का परिणाम है। नागपूर के कमर्शियल विभाग में सीसीटीसी के पद पर कार्यरत अभिलाष सक्सेना ने शॉर्ट पुट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये रजत पदक हासिल किया। इसी क्रम को जारी रखते हुये बिलासपुर के कमर्शियल विभाग में सीसीटीसी के पद पर तैनात शिवानी ने डिस्कस थ्रो में बेहतर प्रदर्शन करते हुये कांस्य पदक जीता है। रायबरेली के मॉडर्न कोच फैक्टरी मे चल रही 88वां अखिल भारतीय इंटररेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता के पहले दिन इन खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाकी अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक सिद्ध होगा। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है। इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडी रवि को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!