Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

युवक ने सुसाईड पत्र लिखकर लगाया मौत को गला, जानिए क्या वजह

रिपोर्ट सरस्वती मरकाम
कोरबा। 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। इस मामलें में पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल में पहुंचकर मामला की विवेचना में जुट गई है।
घटना दर्री थानांगर्त की बताई जा रही है जहां कोहडिया देवांगन पारा निवासी सन्नी पोर्ते आ0 माखनलाल पोर्ते 19 वर्षीय बुधवार की रात्रि भोजन कर सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। जब दुसरे दिन गुरूवार को देर सबेरे तक सन्नी के कमरें का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन सन्नी के कमरे को लगातार खुलवाते रहे मगर अंत तक खुला ही नहीं। आखिरी में खिड़की को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया गया तो सन्नी को फांसी के फंदे में झूलते देखा गया, यहीं नहीं पलंग में एक सुसाईड नोट भी मिला। जिसकी जानकारी परिजनों ने फौरन दर्री पुलिस को दी।
मृतक ने सुसाईड नोट में मरने का कारण द्वारिका पटेल को बताया
मृतक 19 वर्षीय सन्नी पोर्ते ने अपने मरने कारण कोहडिया पठान पारा निवासी द्वारिका पटेल को बताया है। पत्र में यह भी लिखा है कि मृतक सन्नी की नई बाईक को द्वारिका पटेल सीतामणी में मारपीट कर उसके भाई का मोबाइल भी छीन लिया है। और वैष्णवी पटेल का जेवर भी द्वारिका पटेल अपने पास रखा है।
       स्थानीय लोगो की माने तो वैष्णवी पटेल द्वारिका पटेल की पत्नि है। व मृतक सन्नी पोर्ते अपने चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!