Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

SCAM PALI JANPAD—–ग्राम पंचायत चैतमा को प्रशासन ने दिया राशि अहरण का खुला छूट, शिकायत होने के बावजूद भी नहीं लगा आहरण पर विराम, जनपद पंचायत पाली भी संदेह के घेरे में

लोकवार्ता 24 न्यूज डेस्क
चैतमा@कोरबा। कोरबा जिले के बड़े पंचायत चौतमा में खुले आम चल रहा कमीशन का धंधा। शिकायत के बाद आज तक नहीं हुआ कार्रवाई। जनपद पंचायत पाली के अधिकारी संदेह के दायरे में है।
             जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत चैतमा का मामला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सपलवा में शिकायत किया गया था। जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली के द्वारा दल गठित कर जांच कराया गया है, परंतु दो माह बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होना अधिकारियों के जांच पर संदेह पैदा करता है। शिकायत जांच के बाद भी राशि का किया जा रहा आहरण 28 अक्टूबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक (2250136) बिना प्रस्ताव किये फर्जी प्रस्ताव कर राशि आहरण किया गया है। वर्तमान वर्ष 2025 को भी 4 जनवरी 2025 मे विभिन्न कार्यों हेतु 890864 का आहरण किया गया। जिसमें सर्वाधिक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए राशि अहरण किया गया है। अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराना चाहते है क्या यह कार्य योजना में शामिल था या मनमाने बिना प्रस्ताव बिना कार्य योजना के किस अधार पर आहरण किया गया है। पूनः जनपद पंचायत पाली के अधिकारी संदेह के दायरे में हैं इतनी शिकायत और प्रेस मिडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर बार-बार समाचार प्रकाशित होने के बाद भी आहरण पर रोक और ना ही सचिव सरपंच पर कार्रवाई नहीं होना अधिकारियों के सरंक्षण पर यह खेल खेला जा रहा है। एक बार फिर मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की मुहिम पर सवाल खडा होता है क्या ऐसे में भ्रष्टाचार से मुक्त छत्तीसगढ़ हो सकता है जहां प्रशासन के अधिकारी स्वंय संलिप्त हैं शासन के मनसा के विपरीत प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ही भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं। एक बार पुनः आम जनता अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं कि ग्राम पंचायत चैतमा के शिकायत जांच पर कार्रवाई कर गाँव को न्याय दिलाने का प्रयास करेे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!