रिपोर्ट@शहनाज फतिमा
चिरमिरी@एमसीबी। न्यू ईयर पार्टी मनाने गए एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नि भी नहीं है व मृतक के पिता का तबीयत ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल भर्ती है। हालांकि चिरमिरी पुलिस आरोपी को गिरप्तार कर ली है।
घटना एमसीबी जिले के चिरमिरी डोमनहील की बताई जा रही है। जहां राजेश अपने साथी शाहिद आ0 वहाब को डोमनहील के सुभाष कॉलोनी में 31 दिसंबर की रात्रि करीब 10 से 11 बजे के बीच न्यू ईयर पार्टी मनाने बुलाया जहां शाहिद राजेश पहुंचा। बताया यह भी जा रहा है कि राजेश पहले से ही शराब पिया हुआ था। दोनो के बीच नोकझोंक हुआ और राजेश ने एकाएक शाहिद के सिर पर डंडे से बेरहमी से मारा, जिससे की शाहिद के सिर से खून गिरने लगा और वह मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 539