Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

दादरखुर्द में होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

कोरबा। कोरबा जिलांर्गत दादरखुर्द-रविशंकर मुख्यमार्ग में मस्जिद के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद कोरबा ने अनिश्चितकालीन धरना में बैठने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद कोरबा के जिला मंत्री विजय कुमार राठौर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ग्राम दादरखुर्द-रविशंकर मुख्य मार्ग पर निर्मित अवैध मस्जिद का निर्माण नजूल व शासकीय भूमि पर अवैध बेजा कब्जा कर किया गया था। जिससंे अवैध रूप से निर्मित मस्जिद के क्रियाकलापों से आसपास के रहवासी, राहगीर एवं ग्राम दादरखुर्द के निवासियों को सख्त आपत्ति थी। जिसें हटाने के लिए लगभग विगत 5 वर्ष पूर्व, समस्त हिन्दू समाज के सहयोग से माननीय न्यायालय नजूल में मामला दर्ज किया गया था।
         फलस्वरूप चल रहे प्रकरण कमांक रा.प्र.क. 202112050600081/अ-68/2021-22, ग्राम कोरबा, प.ह. नं. 16, तहसील व जिला कोरबा (छ.ग.) के मामले में, विगत 16 जून 2023 को अवैध निर्मित मस्जिद की बेदखली का आदेश माननीय न्यायालय नजूल कोरबा (छ.ग.) के द्वारा जारी किया गया, किन्तु अनेकों आग्रह के बावजूद भी हिन्दू समाज के भावनाओं की पूर्ण उपेक्षा करते हुए आज पर्यन्त लगभग 50 दिवस व्यतित हो गए हैं, आदेश की अवहेलना कोरबा प्रशासन द्वारा की जा रही है, जिससें हिन्दू जनमानस में घोर निराशा है। साथ ही साथ अपनी तथा अपनी भावी पीढ़ी की सुरक्षा के प्रति आशंकित है। हिन्दू समाज द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 को पारित आदेश के पालन नहीं होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया किन्तु कोरबा पुलिस प्रशासन के आग्रह एवं आश्वासन पर उसे दिनांक 18 अगस्त 2023 तक रद्द कर दिया गया, किन्तु एक बार हिन्दू समाज ठगा गया और पारित आदेश का पालन पुनः नहीं हो सका, इससे व्यथित हो, समस्त हिन्दू समाज के द्वारा ग्राम दादरखुर्द में 20 अगस्त 2023 को स्थान कंकालीन मंदिर में सायं 6.00 बजे बैठक रखी गई है जिसमें आगामी 22 अगस्त 2023 को किए जाने वाले अनिश्चितकालीन शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!