Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, शैलजा बनीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अध्यक्ष, 11 जिला अध्यक्ष भी बदले गए

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक मामलों की समिति यानी पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी गठित की गई है। इसमें कुमारी सैलजा कमेटी की चेयरपर्सन नियुक्त की गई हैं। वहीं एक्स ऑफिसियो मेंबर, विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए हैं । इसके अलावा 11 नए जिला अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। इस संबंध में ।प्ब्ब् के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 14 सदस्य, एक्स ऑफिसियो मेंबर में 3 सदस्य और स्पेशल इन्वाटिज मेंबर में 7 सदस्यों को मौका दिया गया है।

पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी
कुमार शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री रविंद्र चैबे, वन मंत्री मो. अकबर, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आदिमजाति मंत्री मोहन मरकाम, महिला-बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा शामिल हैं।

एक्स ऑफिसियो मेंबर
प्रदेश सह-प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का, चंदन यादव, विजय जांगिड़ शामिल हैं।

विशेष आमंत्रित सदस्य, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, महिला, यूथ और एनएसयूआई अध्यक्ष शामिल हैं।

11 नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 11 नए जिला अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। इनमें सक्ति में त्रिलोकचंद जायसवाल, बिलाईगढ़-सारंगढ़ में अरुण मालाकार और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की कमान अशोक श्रीवास्तव के हाथों में सौंपी गई है। वहीं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी में अनिल मानिकपुरी, कोरिया में प्रदीप गुप्ता, राजनांदगांव में भागवत साहू, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उत्तम वासुदेव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में गजेंद्र ठाकरे, बस्तर में सुशील मौर्य, नारायणपुर में रजनु नेताम और कवर्धा में होरीराम साहू को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!