Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

टीपी नगर एसबीआई बैंक के पास से स्कूटी चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार


कोरबा। गत दिवस टीपी नगर कोरबा स्थित एसबीआई बैंक के सामने से स्कूटी प्लेजर चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत वान मालिक सुरेश कुमार सिंह ने सीएसईबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने सुरेश सिंह के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचपा में जुट गई थी। इसी मामलें में सीएसईबी पुलिस ने आरेापी विजय चौहान को गिरप्तार किया है।
             इस मामलें मे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुरेश कुमार सिंह पिता स्व० गंगा सिंह उम्र 59 साल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी ब्लाक नं 1/ई खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा ने 1 सितंबर 24 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टीपी नगर स्टेट बैंक के बाहर 29 अगस्त 24 के सुबह करीबन 10 बजे अपनी स्कूटी प्लेजर को खड़ा किया था। जो काम करने के बाद रात्रि करीबन 9 बजे वापस आया तो देखा कि स्कूटी प्लेजर को कोई अज्ञात चोर को चोरी कर ले गया है। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी विजय चौहान पिता स्व अंगदराम चौहान उम्र 24 साल निवासी चेकपोस्ट बालको के पास है। विजय चौहान को पुलिस पकड़कर पुछताछ करने पर विजय चौहान ने स्वीकार किया एवं चोरी किये गये स्कूटी प्लेजर को अपने कब्जे में बुधवारी में छिपाकर रखना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर 1 स्कूटी प्लेजर जप्त कर आरोपी को 24 सिंतबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!