Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

चिरमिरी में स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ


रिपोर्ट@अवधेश खटिक
चिरमिरी@एमसीबी जिला। चिरमिरी में बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ हो चुका है। स्थानीय लोगो की माने तो स्मार्ट मीटर लगने से गरीब तपके के लोग बिजली का बिल भरने में असमर्थ दिखाई दे रहे है।
आपको बता दे कि वर्तमान में जो मीटर संचालित है 100 से 200 यूनिट 4.10 पैसे है जिसका बिल लगभग 150 से 200 रूपएं बिजली बिल आता है। वहीं दुसरी तरफ स्मार्ट मीटर लगने से 100 से 200 का 5.10 यूनिट आयेगा। मतलब 400 से 500 रूपएं का अतिभार गरीब तपके के लोगो को भी बिल भरना पडेगा।

शासन की एकल बत्ती कनेक्शन योजना का लाभ कैसे मिलेगा लोगो तक
पूर्व में शासन ने लोगो को कम बिल और एकल बत्ती कनेक्शन लागु किया था, जिसका लाभ लोगो तक पहुंच भी रहा था। मगर स्मार्ट मीटर लगने से यह सुविधा गरीब तपके के लोगो को मिल पायेगी या नहीं यह सोचनीय पहलू है।

स्थानीय बेरोजगारो युवाओं के साथ हुई छलावा
स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने जानकारी देते हुए बताए की विभाग ने यह भी कहा था कि स्मार्ट मीटर जब भी लगेगा तो स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दी जाएगी, मगर ठेकेदारों द्वारा अपने ही लोगो को रखकर कार्य कराया जा रहा है। इस दिशा में ना तो भाजपा बरोजगारों के हित में बोल रहीं है और ना ही कांग्रेंस।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!