Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

मेरी माटी मेरा देश अभियान, देश के लिए अपना जीवन न्‍यौछावर करने वाले “”वीरों” को दी जा रही श्रद्धांजलि

साजा में मुट्ठी भर मिट्टी हाथ में लेकर पंच प्रण की शपथ ली

बेमेतरा|  भारत देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले “वीरों” को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अगस्त 2023 को देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ हुआ। बेमेतरा ज़िले में भी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में 9 अगस्त से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान शुरू हुआ है । जो 30 अगस्त 2023 तक चलेगा।
          “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में गांव एवं प्रखंड स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ.साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उनकी स्मृति में ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) स्थापित की जा रही है। यह अभियान “आज़ादी का अमृत महोत्सव” का समापन कार्यक्रम है। बेमेतरा ज़िले के गांव, पंचायत, प्रखंड, कस्बे,शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा रही हैं। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश हैए जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया है। नगर पंचायत साजा में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! उक्त कार्यक्रम में मुट्ठी भर मिट्टी हाथ में लेकर पंच प्रण की शपथ ली गई । वार्ड नं 13 में पुष्प वाटिका में शिलापलकम ( शिला पट्टिका) लगायी गयी। देश की आजादी में शहीद हुए जवानों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई । उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शालिनी मनोज जायसवाल एवं पार्षदगण एल्डरमैन सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी  तेज सिंह चंद्रवंशी एवं नगर पंचायत के अधिकारी/ कर्मचारी व नगरवासियों आदि की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया !

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!