Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कारगिल युद्ध में भारत की विजय के कर्णधार सैन्य सेना की वीरता को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया नमन


राजनांदगांव| कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, विस्तार गतिविधि एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गौरव स्थल में शहीदों को नमन करके वीरता को दी श्रद्धांजलि l प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि युद्ध में सम्मिलित रहे राजनांदगांव जिले के सैनिक ऑनरी कैप्टन आर.के.एस. भारद्वाज, मास्टर वारंट अफसर एम. आर.डड़सेना के मुख्य आतिथ्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध में सम्मिलित रहे सैनिकों का सम्मान किया गया और जिन्होंने वीरगति प्राप्त की उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी सेना ने कितनी वीरता से हमारे देश की रक्षा की है और यह दिन हमारे सैनिकों के अदम्य,साहस और शौर्य का प्रतीक है आज विद्यार्थियों ने 26 जुलाई 1999 को शहीद हुए सेना के तमाम जवानों और अधिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए l प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा भारत संस्कृति,क्षमा और साहस की भूमि है। यह देश और इसका इतिहास दुनिया के लिए उल्लेखनीय और प्रेरणादायक है। भारतीय सबसे कठिन दृश्यों से गुज़रे हैं और फिर भी अपना गौरव बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। हमारे सैनिकों ने कई लड़ाइयां लड़ी हैं और उनमें जीत हासिल की है।’ ऐसा ही एक यादगार युद्ध है कारगिल। इस भूमि को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों के बलिदान को नमन आज राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयो अपनी देश भक्ती और देश के प्रति एकता का परिचय देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया जो आज के युवा पीढ़ीयो के लिए आवश्यक हैं l महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा आज के दिन, हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमें आजादी का सुख दिया। जिसके बदौलत देश गौरव का अहसास कर रहा है l आयोजन में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि.) राजेश शर्मा , सूबेदार जॉन लिविंग्स्टोन ने अपने-अपने अनुभव साझा किया और देशभक्ति का जज्बा जगाया l कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के पूर्व सैनिको की उपस्थिति युवाओ में जुनून पैदा कर रहा था l आयोजन में महाविद्यालय के एन.एस. एस.विद्यार्थी तथा स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सहित आम नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही l

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!