Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

अतिवृष्टि से सड़के टूटी पूल भी हुई ध्वस्त, पूल का डिवाइडनर भी टूटा, रात्रि में दूर्घटना होने की बड़ी आशंका


रिपोर्ट @ गौतम राज
पाली/कोरबा। लगातार बारिश से जहां आम जनमानस भी प्रभावित हुआ है वहीं दुसरी तरफ शहर के आलावा ग्रामीण ईलाके के नदी, नाले व पूल पूरे उफान में है।
प्रशासन ने भी लोगो को पूरी तरह सर्तक व चौक्कना कर रखा है कि कोई भी नदी, नाले में कतई ना उतरे और ना ही मछली मारने के लिए तालाब व नदी में जाएं। बिलासपुर कटघोरा मार्ग पाली ब्लॉक अंतर्गत के कई स़ड़के बारिश की वजह से पूरी तरह ध्वस्त हो गई चुकी है। जिससें की आवागमन करने में लोगो को भारी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। बारिश से कोरबा से पाली जाने वाली जो करतली मुख्य मार्ग को जोड़ता उस सड़क की पूल बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका है यहीं नहीं पूल के दोनो ओर से बड़े-बड़े गढ़डे हो चुके है उसके बावजूद भी लोगो का आवागमन इस मार्ग में बना हुआ है कारण यह भी है कि लोगो के पास इस मार्ग के आलावा कोई दुसरा आवागमन करने का विकल्प ही नहीं बचा आवागमन करने वालों को रात्रि के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससें दूर्घटना की आशंका बना हुआ है, इसी मार्ग से लोग धौंराभांटा करतली के लिए जाते है।
                      इसके आलावा कोरबा, पाली, दीपका की ओर जाने वाली सड़क के पूल में लगे डिवाईडनर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जो बड़े हादसे को जन्म दे रहा है। प्रशासन को चाहिए की इस ओर जल्द क्षतिग्रस्त सड़क व डिवाइडनर का मरम्मत कराएं ताकि आम नागरिक राहत की सांस ले सकें।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!