कोरबा। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में 29 जून 2024 को डॉ सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मुखबीर से सूचना के आधार पर एनएच 130 बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे में चकचकवा पहाड थाना कटघोरा के पास घेराबंदी कर अनुपपुर से चोटिया पसान रास्ते से आ रही वाहन बोलेरो को रोका गया। वाहन में नवीन शिवहरे एवं मनोज खटिक उपस्थित मिले। वाहन की तलाश करने पर 6 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी मैकडॉवेल्स नंबर 1 पाव, 5 पेटी रॉयल स्टेज पाव 3 पेटी ब्लेंडर प्राइड पाव कुल 164.16 बल्क शराब बरामद की गयी।
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 36, 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय, आशीष उप्पल आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, नगर सैनिक राजेश दुबे, प्रजेश सिंह एवं अंबिका का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी-
1) नवीन शिवहरे पिता दुर्गेश उम्र 29वर्ष साकिन जैतहरी थाना
अनूपपुर राज्य मध्यप्रदेश
2) मनोज खटीक पिता छेदीलाल उम्र 32 वर्ष साकिन मनेंद्रगढ
जिला कोरिया
अनुमानित मदिरा रकम 268080
अनुमानित वाहन रकम 1171000
कुल जप्ती रकम 1439080
