पेन्ड्रा। क्यूरो स्कूल पेंड्रा क्षेत्र का प्रसिद्ध स्कूल है जहां पर रचनात्मकता के द्वारा विद्यार्थियों के अकादमी स्तर को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है, साथ ही बच्चों के कौशल विकास कर सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन एवं क्यूरो स्कूल मैनेजमेंट रायपुर के निर्देशानुसार आज स्कूल में बच्चों का गर्म जोशी के साथ स्वागत कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला भवन व कमरों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया एवं चारों तरफ बैलून लगाए गए, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बच्चों को स्कूल पुनः अपना सा लगे इसलिए शिक्षकों ने एक हफ्ते से लगातार बच्चों के स्वागत के लिए एक विशेष तैयारी की थी।
आज प्राचार्य अतुल आर्थर के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों ने बच्चों को सर्वप्रथम टीका लगाकर स्वागत किया उनको चॉकलेट बांटे गए और बच्चों के लिए सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहा, शिक्षकों ने बच्चों के साथ बहुत ही में खूबसूरत समय व्यतित किया, बच्चों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का अपना अनुभव बताया। बहुत से बच्चों ने अपना ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण कर शिक्षकों के पास जमा किया। शाला के प्राचार्य अतुल आर्थर ने बताया कि शाला कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक संचालित की जा रही है जहां पर प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयत्न किया जा रहा है, जहाँ नए सत्र हेतु प्रवेश जारी है। इस वर्ष बच्चों के मानसिक विकास प्रतियोगी परीक्षा में जरूरी तर्कशक्ति एवं स्पोकन इंग्लिश, मिड ब्रेन एक्टिवेशन की विशेष क्लास का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के शिक्षक महेंद्र पुष्पकर, सैमसन लाल, स्टीफन पारेख, आनंद कुशवाहा, अखिलेश बनाफर, लिली मसीह, धरना नायक, सोनाली श्रीवास, दीपिका सोनी, शिवा मार्टिन, अरुण ओझा, श्वेता गुप्ता, पिंकी चक्रधारी, सोनाली राय, मनप्रीत कौर ने विशेष सहभागिता दिखाई।
