Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

छत्तीसगढ़ में ज्योत्सना महंत ने दूसरी बार बचाई कांग्रेस की लाज

रिपोर्ट/श्रीराम बरनवाल कोरिया@एमसीबी
कोरबा। कोरबा लोकसभा से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, वही अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को हराकर छत्तीसगढ़ में मात्र एक सीट जीताकर लाज बचाई।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस क्लीन चिट हासिल कर जीत हासिल की। कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की हैं। यहाँ से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत ने भाजपा की सरोज पांडेय को हरा दिया हैं। इस तरह एक बार फिर से ज्योत्सना महंत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए अपनी कोरबा सीट से पुनः जीत हासिल कर काग्रेस पार्टी के लिए संकटमोचक साबित हुई। बात करें 2019 की चुनाव की तब भी उन्होंने इस सीट से जीत हासिल किया
अमूमन कोई भी उम्मीदवार कोरबा सीट से दोबारा जीत नहीं दर्ज करता था लेकिन इस बार भी ज्योत्सना महंत ने सभी भविष्य वाडियो को झुठलाते हुए इस सीट पर पुनः अपनी वापसी किया हैं। अपने प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने ज्योत्सना महन्त को बाहरी करार दिया था। वही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती महन्त ने भी उन्हें बाहरी का प्रचार किया था, संभवतः स्थानीय प्रत्याशी होने का फायदा उन्हें हासिल हुआ और उन्होंने सरोज पांडेय को 43 हजार 243 मतों से पराजित कर दिया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!