Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

मेसर्स यश मॉडर्न फ़ूड पर बकाया, कुर्क होगी संपत्ति, न्यू विश्वकर्मा इंजीनियरिंग के आवेदन पर कुर्की वारंट जारी 

कोरबा-कटघोरा। मेसर्स न्यू विश्वकर्मा इंजिनियिरिंग वर्क्स कटघोरा के द्वारा मेसर्स यश मार्डन फूड प्रोडक्ट प्रो. आशीष अग्रवाल पिता फकीर चंद अग्रवाल अंजनी रोड पेन्ड्रा को सप्लाई किये गये राईस मिल मशीनरी / सामग्री की बकाया राशि के लिये सुक्ष्म एवं लघु उद्योग फेसिटिलेशन काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रस्तुत आवेदन को स्वीकार करते हुए मेसर्स यश मार्डन फुड प्रोडक्ट अंजनी रोड पेन्ड्रा को 1,69,840/- रूपये प्रदाय किये जाने बाबत् निर्णय पारित किया गया है। इस निर्णय के निष्पादन के लिये जिला न्यायाधीश रायपुर छ.ग. के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वर्तमान में तृतीय जिला न्यायाधीश रायपुर छ.ग. द्वारा 09-05-2024 को आदेश कर बकाया राशि 1,10,359/- रूपये के लिये कुर्की वारंट जारी किया गया है। इसके अनुसार मेसर्स यश मार्डन फुड प्रोडक्ट अंजनी रोड पेन्ड्रा का नगद, वाहन, मशीनरी, फर्नीचर एवं अन्य कुर्की योग्य संपत्ति कुर्क की जाएगी। इस कुर्की के संबंध में मेसर्स न्यू विश्वकर्मा इंजिनियिरिंग वर्क्स कटघोरा के द्वारा न्यायालय में तलवाना पटा दिया गया है। अग्रिम पेशी 24 जून 2024 तय की गई है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!