Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

वोट डालने गए बुजुर्ग मतदाता की पोलिंग बूथ में मौत, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी


जशपुर। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। जशपुर जिले में मतदान करने आए एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई है। उनका नाम तारसियुस टोप्पो था। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह मतदान केंद्र लोदाम के जामटोली क्रमांक 303 पर स्थित है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक यहां कुल मतदान की दर 29.90ः है। अब तक सबसे अधिक मतदान रायगढ़ में 32.92 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ के लिए इस अंतिम चरण में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके साथ कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता भी शामिल हैं। इनमें से 16 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। इस तीसरे चरण में 82 हजार जवानों को ड्यूटी दी गई है। इस बार प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!