रिपोर्ट/नारायण चंद्रा
कोरबा। बीती रात्रि हाईवा सीजी 12 बीएन 3948 जो बालको से एनटीपीसी राखड़ लेकर गया हुआ था एनटीपीसी से राखड़ गिराकर वापस बालको जा रहा था कि दर्री सीएचपी प्लांट व जाायसवाल होटल के सामने उपर कन्वेयर बेल्ट के लिए लगे लोहे की स्टेक्चर से जा टकराई। घटना करीब रविवार की साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है। इस घटना से हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि विवेक कंपनी बालको से जितनी गाडी राखड़ डंप करने निकलती है उसे ट्रीप के अनुसार रकम की भुगतान कंपनी करती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाईवा चालक ट्रीप की लालसा में वाहन चालक स्टेक्चर को अनदेखा कर हाईवा संचालित कर किया होगा ?

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 308