जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही| जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के हृदय स्थल पर प्राचीन मिशन स्कूल जो वर्तमान में अपने सीमित संसाधनों व शिक्षकों की कमी के बाउजूद अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का निरन्तर प्रयास करता रहा है, संस्था कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक संचालित है जहां पर ग्रामीण गरीब आदिवासी बच्चे अध्ययनरत हैं, जो अनुदान प्राप्त शाला है।
वर्तमान में स्कूल की सक्रिय प्राचार्य श्रीमती भावना आर्थर को एजुकेशन एक्ससेलेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था ने इनका नाम नॉमिनेट किया था, जिला जीपीएम में इनको अब विभिन्न प्रकार के रचनात्मक काम करने के कारण से इनोवेटिव प्रिंसिपल अवार्ड ऑफ द. ईयर से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमे किसी कारणवश भावना दिल्ली नही पहुच पाई। परंतु आज जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने उन्हें अपने कार्यालय में ट्रॉफ़ी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, व भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कर , मिशन स्कूल द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। श्रीमती भावना आर्थर के नेतृत्व में जिले के गरीब आदिवासी व आवश्यक्तामन्द बच्चे जो स्कूल में पढ़ते हैं उनके कौशल विकास हेतु विभिन्न रचनात्मक काम किया जा रहा है जिसकी कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रसंशा की गई। शहर के गणमान्य नागरिकों , मसीही समाज व शाला के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।
