कोरबा। देश की आजादी के 76वें वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ ‘घर-घर तिरंगा‘ अभियान अंतर्गत सुरेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा छत्तीसगढ़ ने तहसील कार्यालय में प्रतिवर्ष की तरह 14 अगस्त 23 को तिरंगा झंडा वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीकांत वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा को तिरंगा बैच लगाया गया। तहसीलदार मनीष देव साहू कोरबा को अध्यक्ष संजय जायसवाल जिला अधिवक्ता संघ कोरबा ने बैच लगाया गया व नायब तहसीलदार अनिल कुमार केरकेट्टा, लक्ष्मण राठिया कोरबा को भी तिरंगा झंडा का बैच लगाया गया। अधिवक्ता तहसील कार्यालय के स्टाफ आमजन, गणमान्य नागरिक को तिरंगा झंडा वितरण किया। आज हमारा हिंदूस्थान देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ है। इसी प्रकार हमारे अंदर देशभक्ति का जज्बा सदैव बना रहे। राष्ट्रहित में सदैव काम करें देश को विकास की दिशा में बढ़ाते चले देश विश्व में अग्रणी रहें मंगलकामना करते हुए, सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर तिरंगा झंडा से अपने घरों में तिरंगा लगाने का आव्हान किया गया।
उक्त अवसर पर एफएल साहू, अरुणा जैन, केआर सोनवानी, पीके मसीह, एसएस मसीह, मोहन कंवर, संजय पटेल, राधेश्याम देवांगन, ईश्वेंद्र पुरी गौस्वामी, रामेश्वर मांझी, प्रशांत कुमार धूर्य, धीरज शर्मा, भारत भूषण बघेल, ओम प्रकाश जोशी, हरीश देवांगन, मिथलेश आदिले, उपस्थित थे।
