Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल, जिला पंचायत सीईओ ने किया मुख्य अतिथि की भूमिका

ब्यूरो चीफ जिया कुरैशी की रिपोर्ट

स्वतंत्रता दिवस में संसदीय सचिव होंगे मुख्य अतिथि

जगदलपुर|  स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल लालबाग मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर विजय दयाराम के. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने भी परेड की सलामी ली। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी दीपमाला कुर्रे, सेकंड कमांड गुणेश्वरी नुरेटी कर रही है। परेड में 14 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग, नगर सेना, जिला बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है। जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे। रिहर्सल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अपर कलेक्टर  हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल योगेश देवांगन, एसडीएम नंद चौबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!