बस्तर ब्यूरो जिया कुरेशी की रिपोर्ट
जगदलपुर| कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों सहित विशेषकर महिला मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलवाई। जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत कई कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जिला कार्यालय के परिसर में कलेक्टोरेट और संयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी ने मतदान करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल स्वीप कार्यक्रम प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, एसडीएम नंद चौबे, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 154