Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

बलौदा जिला सहकारी बैंक में किसानों से घूसखोरी की पैसा वापस कराने पंतोरा में कराया मुनादी, जागरूक किसान ज्ञापन भी सौंपे, जानिए क्या है मामला

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिलांर्गत पंतोरा गांव में किसानों से बलौदा जिला सहकारी बैंक में घूसखोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। यहीं नहीं जानकारी यह भी मिली है कि पैसा वापस होने की बात को लेकर गांव में मुनादी भी कराया गया।
       आपको ये भी बता दे की बलौदा जिला सहकारी बैंक में एक दिन में 60 लाख से भी ज्यादा भुगतान होता है। लेकिन जिन किसानों के द्वारा अधिक रकम की मांग किया जाता है उन किसानों से मोटी रकम घुस के तौर पर वसूला जाने का भी आरोप किसानों ने लगाया है। गौर करने वाली बात यह है कि न जाने बलौदा से सहकारी बैंक में कितने ऐसे किसान हैं जिनके साथ इस तरह से छलावा हुआ है जिनके साथ पैसा निकलवाने के एवज में घूस लिए होंगे। अब किसान अवैध रूप से लिए पैसे वापस मांग रहे हैं, जो जांच का विषय है।
जागरूक किसानों ने दिया ज्ञापन
बलौदा जिला सहकारी बैंक में समर्थन मूल्य में धान बेचने के बाद मेहनत की कमाई का पैसा पाने के लिए किसानों को अपने पैसा निकलवाने के लिए किसानों से अवैध वसूली किया गया।वही जागरूक किसानों ने किसानों से अवैध वसूली मामले पर मोर्चा खोलते हुए अब वसूली लिए गए पैसे को वापस देने के लिए बलौदा जिला सहकारी बैंक में जागरूक किसानों ने ज्ञापन दिया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!