Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

एमसीबी व कोरिया जिले के कार्यक्रताओं द्वारा चोटिया में राहुल गांधी का भव्य स्वागत

रिपोर्ट @ अंजन मुखर्जी

एमसीबी@कोरिया जिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वोत्तर के मणिपुर से शुरू हुई। कोरबा में भारत न्याय यात्रा की शुरुवात भैंसमा से हुई जिसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौक पहुंची और जहां राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किए। इसके बाद कोरबा जिले के दर्री, छुरी, जेंजरा चौक, कटघोरा में कार्यक्रताओं की हुजूम देखने को मिला। इसके बाद यह काफिला चोटिया की ओर कुच किया। जहां कोरिया व नवगठित एमसीबी जिलें से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यक्रर्ता पूर्व से ही उपस्थित थे। चोटिया के चौक-चौराहों पर जगह-जगह राहुल गांधी के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में खडे दिखें। हालांकि राहुल गांधी की चोटिया में सभा को संबोधित नहीं किए फिर भी लोग राहुल गांधी को अपने बीच पाकर काफी हतोउत्साहित रहे। वहीं दुसरी तरफ राहुल गांधी ने भी ठंड व मौसम खराब होने के बावजूद इतनी भीड़ को देख अंचभित रहे। जहां कॉग्रेस कार्यक्रताओं ने गर्मजोश के साथ राहुल गांधी का स्वागत किए। लोगो का प्यार जिस कदर चोटिया चौक में दिखा वे चलते वाहन में ही खड़े होकर लोगो का अभिवादन करते रहे। कार्यक्रर्ता भी राहुल भईया जिंदाबाद के लगातार नारे लगाते रहें। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला सरगुजा तारा उदयपुर की ओर बढ़ गया। इस मौंके पर जिला एमसीबी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, अंबिका सिंहदेव, गुलाब कमरों, रमेश सिंह, नजीर अजहर, कोरिया जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला अध्यक्ष पेंड्रा उत्तम वासुदेव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, रुक्मणी जी वेदांती तिवारी, चोटिया से बाबा खान एवं अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। राहुल गांधी के आने से पूर्व मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह के द्वारा किया गया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!