Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

जमीन में आईं दरारें, कोयला खदान के कारण पांच फीट नीचे धंसी जमीन, दहशत में ग्रामीण

कोरबा। कोरबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पसान में जमीन धंसने की घटना सामने आई है। विजय वेस्ट कोयला खदान से करीब एक किमी दूर बीजाडांड गांव के आश्रित ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में गुरुवार रात करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई। जमीन धंसने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। कोल माइंस के कारण जमीन के धंसने की बात कही जा रही है।
इस घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिती बनी हो गई। जमीन के धंसने की आवाज सुनकर कारण ग्रामीण दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि जमीन के धंसने के साथ ही जमीन में दरारें भी पड़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ, अगर यही घटना दिन के समय होती तो निश्चित ही जंगल में चरने गए मवेशियों को काफी नुकसान होता। जमीन धंसान की घटना को लेकर खान प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!