Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

ड्राइवर महासंघ की अनोखी पहल, प्रशासन के साथ देने का लिया संकल्प

रिपोर्ट@संजय प्रसाद
बलौदाबाजार। जहां एक ओर पुलिस आवश्यक बैठक लेकर जनप्रतिनिधि व ड्राइवर संगठनों को समझाईश दे रही है कि शराब के नशे में वाहन ना चलाएं व वाहनों की फिटनेश समय पर करा लेंवें व वाहनों की संपूर्ण दस्तावेज वाहन के साथ लेकर चले साथ ही यातायात व ट्रेफिक के नियमों की आवश्यक रूप से पालन करें।
                   इसी तारतभ्य में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन भाटापारा बलौदाबाजार ने पुलिस प्रशासन की इस समझाईस को बखुंबीं निभाने व आमजनमानस के हित को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर महा संगठन भाटापारा बलौदाबाजार ने सभी सदस्यों को संस्था के द्वारा निर्धारित वर्दी एवं परिचय पत्र एवं नशा मुक्त वाहन चलाने का एवं वर्तमान में जिस किसी संस्था ड्राईवर का परिचय पत्र, वहां के शुल्क का पर्ची साथ में रखने को कहा है। यहीं नहीं मार्ग में किसी भी ड्राईवर संस्था के सदस्यों द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों को तत्काल प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही नशे में पाये जाने पर संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा फाईन भी किया जाने का प्रावधान भी रखा है। नशे के हालत में बेहोश या महौल खराब करने पर शासन-प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जवाबदारी स्वयं ड्राईवर की होगी। जिससें की दुर्घटनाओं में विराम लग सकें।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!