रिपोर्ट@अंजन मुखर्जी
चिरमिरी@एमसीबी। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत बुधवार को चिरमिरी पहुंची। इस मौके पर उनके साथ बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दास, विनय उपाध्याय, प्रदेश महिला व सचिव श्रीमती बिन्दु दास, जिला महिला अध्यक्षा व ब्लाक महिला अध्यक्षा के आलावा जिला युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा बड़े संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। जहां ज्योत्सना महंत ने सर्वप्रथम चिरमिरी के डोमनहील कालरी स्थित संकटमोचन मंदिर में खाना बनाने के बर्तन दान स्वरूप भेंट की। तत्पश्चात् मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिला, प्रदेश तथा देश के लिए सुख शांति के लिए भगवान से कामना की। इस मौके पर सांसद पुत्र सूरज महंत भी साथ दिखें। पूजा-अर्चना के बाद अपने कार्यक्रताओं के साथ काफी देर चर्चा भीं की। वहीं दुसरी तरफ कार्यक्रर्ता सांसद ज्योत्सना महंत का गर्मजोश से आत्मीय स्वागत किएं यहीं नहीं चिरमिरी के कार्यक्रताओं ने सांसद ज्योत्सना महंत को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखें।
