Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

वन विभाग के भूमि में दो खेतो की खुदाई करते जेसीबी को पकड़ा वन विभाग, गोंणवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता बैठे अनशन पर, मामला केंदई रेंज की

कोरबा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरबा जिले के मोरगा के फॉरेस्ट ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। जहां कार्यकर्ताओं ने फारेस्ट विभाग के रेंजर व स्टाफ के उपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जंगलों में रहने वाले आदिवासी लोगों के वाहनों को घरेलू कार्य एवं मकान निर्माण के संबंध में रेती मिट्टी या आवश्यक की वस्तुओं को गाड़ियों में लाने ले जाने पर फॉरेस्ट विभाग के रेंजर अभिषेक दुबे के द्वारा जप्त कर पैसे की वसूली की जाती है। गोंणवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह भी बताएं कि रेंजर को फोन करने से फोन नहीं उठा रहे है। इसलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रशासन से मांग की है कि इन ट्रांसफर की मांग कर रहे है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरबा जिले के मोरगा के फॉरेस्ट ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे।

जेसीबी मशीन से दो खेत बनाया जा रहा था
वही दुसरी तरफ जब रेंजर अभिषेक दुबे से पत्रकार ने इस संबंध में जानकारी ली तो रेंजर श्री दुबे ने बताए कि 30 जनवरी को सुशील एक्का द्वारा कंपार्टमेंट नंबर पी 369 में जेसीबी द्वारा खेत बनवाया जा रहा था। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो दो खेत बन चुका था। जेसीबी सीजी 12 एएक्स 1190 नजदीक में ही खड़ा था। और गवाह बयान में पाया गया की इसी जेसीबी द्वारा खुदाई किया गया है। रात को ऑपरेटर नही होने की वजह से जेसीबी को नहीं लाया जा सका, सुबह ऑपरेटर मिलने पर लाया गया। इस संबंध में वन अपराध प्रकरण पंजीकृत किया गया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!