Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

मुख्यमंत्री ने टेकल गुड़ेम में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गृहमंत्री, वनमंत्री, विधायक और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी ने भी दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट@समीर एच अली
जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुडेम गांव थाना जगरगुंड़ा क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 3 जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह करनपुर स्थित 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन कैंप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, महापौर सफीरा साहू, पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी. तथा अन्य अधिकारियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने 201 कोबरा बटालियन के जवानों से मुलाकात की तथा उनके साहस और जज्बों की सराहना करते हुए जवानों का मनोबल बढ़ाया। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के शहीद जवान देवेन सी. ग्राम मोटूर जिला वेल्लूर तमिलनाडू, शहीद पवन कुमार ग्राम कुपावली जिला भिंड़ मध्यप्रदेश और 150वीं बटालियन के शहीद जवान लम्बाधर सिंघा ग्राम काकरागांव जिला चिंटांग असम के लिए रवाना किया गया।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!