संस्कृति IAS Coaching में इतिहास विषय के अध्यापक एवं इसी संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिल मूर्ति सर को UPSC की तैयारी करने वाला लगभग हर अभ्यर्थी अवश्य पहचानता है। यूँ तो सर लाखों अभ्यर्थियों के मार्गदर्शक हैं। यद्यपि सर का निजी जीवन भी कई मायनों में अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

अखिल सर का निजी जीवन-
• भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं इतिहास विषय के पर्याय माने जाने वाले सर इतनी उपलब्धियों के बावजूद निजी जीवन में सहज एवं सादगी से रहना पसंद करते हैं।
• जिसका प्रभाव सर के निजी जीवन में भी देखने को मिलता है। सामान्यतः सर का अधिकांश समय पढ़ने में ही गुजरता है।
• निजी जीवन में समय का एक हिस्सा परिवार के सदस्यों के साथ बिताते हैं।
• सर को जब भी समय मिलता है तो देश-विदेश के ऐतिहासिक स्थानों में घूमना पसंद करते हैं।
• सर का अभ्यर्थियों से प्रत्यक्ष संवाद संभव है। सर के निजी समय में भी यदि किसी अभ्यर्थी को समस्या होती है तो उसके समाधान के लिए हर संभव समाधान का प्रयास करते हैं।
• सर को नवाचारी जीवन जीना पसंद है।
• निजी जीवन के समय का एक हिस्सा को अपने मित्रों से मिलने एवं उनसे बातें में व्यतीत करते हैं।
• प्रकृति से जुड़कर रहना अच्छा लगता है; जैसे पेड़-पौधे लगाना, उनकी देखभाल करना, पशु-पक्षियों के जुड़कर रहना आदि।
• स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं, आदि।
हम कह सकते हैं कि सर जड़ों से जुड़कर रहना पसंद करते हैं। अपने निजी जीवन में भी छात्रों से की गई प्रतिबद्धताओं को नहीं भूलते हैं। छात्रों की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। यही कारण है कि आज सर के प्रयास हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए पथ प्रदर्शक बने हुए हैं।
