Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

एसईसीएल में सुरक्षा को लेकर फिर बड़ी चूक, एक ही सप्ताह में आगजनी की तीसरी घटना, आग का गोला बना ट्रक

कोरबा। कोरबा में एसईसीएल की खदानों में तीन दिसंबर तक सुरक्षा पखवाड़ा चल रहा है, ऐसे में खदानों के साधन संसाधनों की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिल रही है,इसका अंदाजा आज हुई ताजा आगजनी की घटना से लगाया जा सकता है। कुसमुण्डा खदान में सुरक्षा पखवाड़ा के बीच महज दो दिन में दूसरी आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार ओबी (मिट्टी) कटिंग का कार्य कर रही ठेका कम्पनी गोदावरी डीफी जेवी की रात्रि पाली में 32 नम्बर टिपर ब्रेकडाउन थी तथा पार्किंग में खड़ी थी, अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा धुंआ आग में तब्दील होते देर नही लगा और गाड़ी आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही की गाड़ी के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था। आग की लपटों को देख आग बुझाने का प्रयास किया गया,काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में ट्रक के सामने का हिस्सा केबिन पूरी तरह जल कर खाक हो गया। ये आगजनी कैसे हुई इस पर संशय बना हुआ है, क्योंकि जब वाहन ब्रेक डाउन है और बंद है तो शॉर्ट सर्किट का चांस कम रहता है,अक्सर गाड़ी चालू रहने की स्थिति में ओवर हिट की वजह से आगजनी होती है, पर यहां ट्रक बंद होने की स्थिति में आगजनी जांच का विषय है। आपको बता दें एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में सुरक्षा पखवाड़ा का कार्यक्रम चल रहा है लेकिन इसी बीच सुरक्षा को लेकर कई बड़ी चूक सामने आ रही हैं।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!