Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

पॉंच अंतर्राज्यीय महिला गिरप्तार, इसमें एक छग दो ओडिशा व दो वेस्ट बंगाल की महिलाएं संलिप्त

रायपुर। रायपुर पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी करने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 महिला आरोपियों समेत कुल 5 पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें कोतवाली थाने क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अंतर्राज्यीय महिला गिरोह समेत 1 आरोपी और माना थाने क्षेत्रांतर्गत सिद्धी विनायक कालोनी स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित सूने मकान को पूर्व में रेकी कर अपना निशाना बनाये थे। घटना में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, सूरज सोना एवं पूनम सोना है मूलतः ओडिशा का रहने वाला है। आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा शातिर चोर है जो पूर्व में नकबजनी के कई मामलों में रायपुर के अलग- अलग थानों से जेल की हवा काट चुका है। फरार आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा और संजय चौहान की पत्नि क्रमशः पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को उनके कब्जे में चोरी का सामान रखने पर धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1 लाख 65 हजार रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात और 3 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किया गया है। आरोपी पूजा कुम्हार के एफडी खाता में जब्त रकम 1 लाख रुपये को फ्रीज कराया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 35, 78, 332 रुपए है। प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, संजय चौहान और मोहन सराफ फरार हैं, जिनकी पुलिस पतासाजी कर रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 452ध्23 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

3 लाख 50 हजार रुपये जब्त
इसी तरह दूसरी घटना में थाना माना के तहत सिद्धी विनायक कालोनी स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना माना क्षेत्रांतर्गत सिद्धी विनायक कालोनी स्थित सूने मकान को अपना निशाना बनाए थे। आरोपियान रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अबु तालेब, असलम शेख, फातिमा बीबी और यास्मीन बीबी चारों दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। महिला आरोपियों को पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना स्थित ग्राम बांसरा से गिरफ्तार किया गया है। महिला आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 3 लाख 50 हजार रूपये, चांदी की 01 जोड़ी पायल, ट्राली बैग तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 354/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार महिला आरोपी
सूरज सोना उर्फ बिलवा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (ओडिशा)।
पूनम सोना उर्फ बिलवा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (ओडिशा)।
पूजा कुम्हार पति संजय चौहान उम्र 30 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी वाल्मिकी नगर कबीर नगर रायपुर
यास्मीन बीबी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बांसरा पोस्ट बांसरा चौकी घुटियारा शरीफ थाना जिबनतल्ला जिला दक्षिण 24 परगना, राज्य पश्चिम बंगाल।
फातिमा बीबी उम्र 50 वर्ष निवासी हलधरपारा पोस्ट बांसरा चौकी घुटियारा शरीफ थाना जिबनतल्ला जिला दक्षिण 24 परगना, राज्य पश्चिम बंगाल।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!